हार्ट अटैक के कारण बीएमपी-4 के एसआई की  मौत, परिजनों में कोहराम

0
976

बक्सर खबर । डुमरांव बीएमपी-4 बटालियन के एक एसआई की मौत की सूचना मिली है। मृतक शंकर राम (54 वर्ष), पिता स्व. शोभनाथ राम, जिला कैमूर के निवासी थे। बताया जा रहा है कि पुलिस अवर निरीक्षक शंकर राम रात में खाना खाकर सोए थे। लेकिन, रात दो बजे के बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। जब तक बैरेक के जवान कुछ कर पाते, तब ज उनकी जान चली गई। जवान उन्हें आननफानन में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उसके बाद पुलिस ने अहले सुबह शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। इधर, सूचना मिलने के बाद परिजन भी भभूआ से  पहुंचे गए है । मृतक के परिवार में उनकी पत्नी रीता देवी के अलावा तीन बेटे और सात बेटियां हैं। जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उसके बाद परिजन शव के लेकर भभूआ लौट गए। वहीं, बीएमपी-4 की कमांडेंट वीणा कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के अनुसार शंकर राम की मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई है। हालांकि, मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद देने की कोशिश की जाएगी। ताकि, उनके आश्रित अपने आप को अकेला ना समझे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here