खुद को जज बता धौंस जमाने वाले सीडब्ल्यूसी मेंबर के विरुद्ध डीएम से शिकायत

0
461

-टिकट दलाल की पैरवी कर रहे थे बाल कल्याण समिति सदस्य
बक्सर खबर। जिले में बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु गठित बाल संरक्षण इकाई के सदस्यों के द्वारा खुद को न्यायिक पदाधिकारी बताकर आरपीएफ थाना पर धौंस जमाने का मामला सामने आया है। सूचना के अनुसार  आरपीएफ के लोगों ने इस सिलसिले में डीएम से पत्राचार भी किया है। इस संबंध में मीडिया के लोगों ने शनिवार को डीएम से बात की। उन्होंने कहा कि पत्र मिला तो जांच होगी और साक्ष्य मिले तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सूचना के अनुसार पिछले दिनों धनसोई थाना क्षेत्र का एक टिकट दलाल आरपीएफ के हत्थे चढ़ा था।

तब बाल कल्याण समिति के सदस्यों व अध्यक्ष ने खुद को न्यायिक पदाधिकारी बताते हुए पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार पर दबाव डाला। जब आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने ऐसा करने से मना किया तो सदस्यों ने आरपीएफ कमांडेंट को पत्राचार करते हुए यह आरोप लगाया कि पोस्ट प्रभारी के द्वारा पिछले दिनों कुछ बच्चों को रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया था। उन बच्चों ने आरोप लगाया कि आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने उनके साथ मारपीट की है। ऐसे में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। इस वजह से टसल बढ़ी है। इस मामले में कमांडेंट ने पोस्ट प्रभारी से जवाब तलब किया है। उसके जवाब में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी को इन बातों का उल्लेख किया है। उसमें यह भी कहा गया है दुर्भावना के कारण ऐसा किया गया है। इसी को लेकर कमांडेंट ने भी डीएम को पत्र भेजा है। जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here