-वारंटियों की तलाश में गई थी पुलिस, मिल गया देसी कट्टा
बक्सर खबर। वारंटियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी करने गई पुलिस के हाथ देसी कट्टा लग गया। इस आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। सूचना के अनुसार मुफस्सिल थाने की टीम थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ चौसा गांव में छापेमारी करने गई थी। वह दो लोगों को तलाश कर रही थी। लेकिन, वहां से तीन लोग एक साथ पकड़े गए। एक के पास से देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चौसा के चांदी मोड़ के पास एक सुनसान स्थल तीन लोग बैठ आपस मे कोई बात कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें टोका तो वे भागने लगे। उन्हें खदेड़ कर दबोच लिया गया। गिरफ्तार लोगों में राहुल खरवार व मनीष यादव चौसा तथा इटाढ़ी थाने के सुरौंधा निवासी पीयूष कुमार उर्फ बड़े शामिल हैं। पुलिस के अनुसार पिछले माह में सीएसपी लूट-कांड समेत बाइक छिनैती व छोटे-छोटे लूट कांड में रामबाबू कुशवाहा समेत छह अपराधी गिरफ्तार किए गए थे। जिनमें राहुल खरवार व मनीष यादव का भी नाम आया था। उसके बाद से ही उनकी तलाश की जा रही थी।