-नगर परिषद में नए शामिल हुए लोग शपथ पत्र दें प्राप्त कर सकते हैं एनओसी
बक्सर खबर। नगर परिषद के लिए नामांकन करने का मंगलवार को चौथा दिन था। लेकिन, किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है। पूछने पर निर्वाची अधिकारी सह सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी तक कुल 187 लोगों ने नामांकन पर्चा खरीदा है। जिसमें 20 मुख्य पार्षद तथा एक उप मुख्य पार्षद के लिए है। अन्य शेष वार्ड सदस्य के लिए हैं। नामांकन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को एनओसी को लेकर आ रही है। जबकि कई उम्मीदवारों का कहना है। हम तो नए-नए नगर परिषद में आए हैं। हमारा कोई बकाया नहीं। फिर भी एनओसी की मांग हो रही है।
इस सवाल के जवाब में निर्वाची अधिकारी ने कहा कि जो नए इलाके नगर परिषद में शामिल हुए हैं। अथवा वैसा ग्रामीण इलाका जो पहली बार नगर पंचायत बना है। यहां के उम्मीदवारों को एक शपथ पत्र बनाना होगा। जिसमें इस बात की घोषणा होगी। हम नए-नए नगर परिषद में शामिल हुए हैं। उसी आधार पर नगर परिषद कार्यालय से उनको होल्डींग बकाया का एनओसी प्राप्त हो जाएगा। इसके लिए नगर परिषद से भी पत्राचार किया गया है। उम्मीदवारों की सहायता के लिए अनुमंडल कार्यालय में तीन हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। जहां लोग आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।