-सिमरी के सीओ व बीडीओ का बंद मिला सरकारी फोन
बक्सर खबर। जिउतिया के दिन गंगा स्नान करने गई मां के सामने ही उसके 12 वर्षीय बेटे की डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार को अपराह्न पांच बजे सिमरी प्रखंड के केशोपुर गांव के समीप महावीर घाट पर हुई। सूत्रों ने बताया कि खैरापट्टी गांव के रहने वाले सरोज कमकर का पुत्र धीरज नहाने गया था। वह अपने दोस्तों के साथ केशोपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के स्टीमर के पास नहा रहा था। तीन किशोर वहां डूबने लगे। शोर मचा तो कुछ लोग बचाने दौड़े। दो किशोर बचा लिए गए लेकिन धीरज पानी में समा गया।
स्थानीय लोगों ने सिमरी के सीओ और बीडीओ को मदद के लिए फोन करना शुरू किया। लेकिन, उनका सरकारी फोन बंद मिला। स्थानीय लोगों ने डुमरांव के एसडीओ को फोन मिलाया। उनकी सूचना पर प्रशासन की टीम और पुलिस भी पहुंची। लेकिन, तब तक अनहोनी हो चुकी थी। लोगों ने कहा कि अक्सर पर्व त्योहार के दिनों में ऐसी घटना हो जाती है। लेकिन, प्रशासन के स्तर से घाटों पर गोताखोर तक तैनात नहीं किए जाते। लोग मदद के लिए फोन भी करें तो अधिकारियों का फोन बंद ही आता है।