-प्रत्येक वर्ष जिउतिया के दिन प्रारंभ होता है कार्यक्रम
बक्सर खबर। बक्सर में होने वाली रामलीला आज रविवार को जिउतिया के दिन प्रारंभ हो गई। इस मौके पर रामलीला समिति के के सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गणेश पूजन के साथ इसकी विधिवत शुरुआत हुई। 21 दिनों तक चलने वाले उत्सव का नाम विजयादशमी महोत्सव है। जिसका शुभारंभ लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीठाधीश्वर जगुरा राजगोपालाचार्य “त्यागी जी” महाराज के हाथों हुआ। इस दौरान वेद पाठ डॉ0 नारायण शास्त्री एवं पंडित मनोज मिश्रा जी ने संयुक्त रूप से निभाया।
इस मौके पर वेदपाठी ब्रम्हचारियों ने सहयोग उनका सहयोग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पांडेय एवं संचालन सचिव वैकुण्ठनाथ शर्मा ने की। धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने किया। तत्पश्चात् समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश संगम द्वारा जनता के समक्ष गत वर्ष के आय- व्यय का ब्यौरा पढ़कर सुनाया गया। वृंदावन से पधारे सर्वश्रेष्ठ रामलीला मंडल श्री श्यामा श्याम ब्रज लोक लीला संस्थान के स्वामी श्री नंदकिशोर रासाचार्य जी के निर्देशन में 21 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन श्री गणेश पूजन एवं शिव विवाह प्रसंग का मंचन किया गया।
जिसमें दिखाया गया कि सती और भोलेनाथ ऋषि अगस्त के यहाँ रामकथा सुनते हैं। इसके बाद सती श्रीराम की परीक्षा लेने जाती है जहाँ श्रीराम उनको पहचान जाते हैं और भोलेनाथ जी का समाचार पूछते है। वहां सती लज्जित होकर अपनी आंखें बंद कर लेती है जहां उन्हें राम, लक्ष्मण, सीता का प्रतिबिंब दिखाई देता है। वहां से लौटने के बाद भोलेनाथ जी सती से परीक्षा की बात पूछते हैं। इस प्रसंग का मंचन हुआ। आयोजन के दौरान राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, रोहतास गोयल, रामायण चौबे, केदारनाथ तिवारी, कृष्णा वर्मा, उदय सर्राफ जोखन, साकेत श्रीवास्तव, चंदन, सुशील मानसिंहका, मदन जी दूबे, सौरभ तिवारी, बलराम पाठक, निर्मल कुमार गुप्ता, सुमित मानसिंहका, चिरंजीलाल चौधरी, शशिकांत चौधरी, दिनेश जायसवाल, श्रवण तिवारी, संजय झा समेत सदस्य व समाजसेवी उपस्थित रहे।