भाजपा मना रही है प्रधानमंत्री के जन्म दिवस का सेवा पखवाड़ा

0
66

-गोयल धर्मशाला में आयोजित किया गया बुद्धिजीवी सम्मेलन
बक्सर खबर। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर सेवा पखवाड़ा मना रही है। इसी कड़ी में बुधवार को शहर के गोयल धर्मशाला में बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान  मोदी@20-सपने हुए साकार पुस्तक का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदेश के पूर्व विधायक सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर के हाथों इसका लोकार्पण हुआ। संजय टाइगर ने कहा कि नरेंद्र मोदी पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस को प्रतिपादित करने वाले स्टेट्समैन नेता हैं।

मोदी ने अपने कार्यकाल में जनसेवा की एक मिसाल पेश करते हुए नारों को यथार्थ में उतारने का अद्वितीय कार्य किया है। नरेंद्र मोदी जी ने भारतीय राजनीति में परिवारवाद तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की तिकड़ी को समाप्त कर एक नए युग की शुरुआत की जिसका मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास। मोदी सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए जितनी योजनाएं लागू की है देश की किसी सरकार ने नहीं किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो.महेश दत्त सिंह ने कहां के नरेंद्र मोदी जी ने नई शिक्षा नीति लाकर देश की शिक्षा एक नया आयाम प्रदान किया है। इस दौरान ओमप्रकाश केसरी पवन नंदन, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य यतींद्र कुमार चौबे, जिलाध्यक्ष माधुरी देवी ने भी संबोधित किया।

संचालन जिला महामंत्री नवीन निश्चल चतुर्वेदी व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश सिन्हा, भरत प्रधान, मदन दुबे, धनंजय राय, राजीव भगत, नीलम सहाय, अजय राय, प्रमोद मिश्रा, इंदु देवी, पूनम रविदास, प्रभाकर तिवारी, गौतम चौरसिया, तेज प्रताप सिंह छोटे, शशिभूषण राय, अजय राय, सुनील सिंह, कमलेश्वर सिंह, चंद्रकांत तिवारी, राकेश गौतम, नंदजी सिंह, विनोद राय, प्रकाश पांडे, प्रिय रंजन चौबे, सुमित उपाध्याय, रोहित तिवारी, रमेश वर्मा, अक्षय ओझा, राघवेंद्र राय, संजय पांडे, मुकुंद चौबे, उदय प्रताप, अमर जायसवाल, अमर गोंड, जयप्रकाश चौबे, गोविंद सिंह, सुनील सिंह, विमल सिंह, बिट्टू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here