-पीपी रोड में यू टर्न का नहीं होगा विकल्प
बक्सर खबर। शहर की बढ़ती जनसंख्या और पर्व त्योहार के दौरान वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहर में वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया हैं। यह व्यवस्था 26 सितंबर से शहर में प्रभावी हो जाएगी। इसकी जानकारी गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, सदर एसडीएम ने दी। पीसी में सदर एसडीपीओ गोरख राम व नगर कोतवाल व ट्रैफिक प्रभारी उपस्थित थे।
पत्रकारों ने यह सवाल किया। क्या यह व्यवस्था पर्व त्योहार व नगर परिषद चुनाव के लिए है ? एसडीओ ने जवाब दिया कि यह व्यवस्था 26 को प्रभावी हो जाएगी और आगे भी प्रभावी रहेगी। क्योंकि शहर की बढ़ती आबादी और वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण हर रास्ते में जाम जैसा नजारा देखने को मिलता है। इससे निजात दिलाने के लिए यह निर्णय लिया गया हैं रामरेखा घाट, पीपी रोड के रास्ते शहर में छोटे व हल्के वाहन प्रवेश करेंगे और ठठेरी बाजार यमुना चौक होते मेन रोड के रास्ते उन्हें मॉडल थाना तक आने की व्यवस्था लागू हो जाएगी।
फिलहाल यह व्यवस्था सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक के लिए होगी। और वाहनों की गति सीमा 20 किलोमीटर की होगी। एसडीएम ने बताया कि इसका कड़ाई से अनुपालन होगा। पहले ट्रैफिक ड्यूटी में 16 सिपाही थे लेकिन अब कुल 72 पुलिसकर्मी मौजूद हैं। इसके अलावा बाइक चालकों के लिए हेलमेट का नियम भी सख्त होगा। अब आगे वाले को ही नहीं पिछले वाले के लिए भी हेलमेट लगाना अनिवार्य किया जाएगा।