– ग्रामीणों ने कहा विभाग की लापरवाही बनी कारण
बक्सर खबर। बिजली विभाग की लापरवाही ने एक किसान की मौत हो गई। दुर्घटना गुरुवार को नया भोजपुर ओपी के चंदा गांव में हुई। मृतक ओमप्रकाश सिंह उर्फ जाटा सिंह उम्र 47 वर्ष पिता रामकवल सिंह नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के ही पुराना भोजपुर उत्तर टोला का रहने वाले थे। प्राप्त सूचना के अनुसार ओमप्रकाश चंदा गांव में मालगुजारी पर खेत लेकर खेती कर रहे थे। गुरुवार को वह अपने खेत में खाद डालने गए थे। लेकिन उसके खेत में पहले से ही बिजली का धारा प्रवाहित तार टूट कर गिर गया था। इसकी भनक उन्हें नहीं थी।
जैसे ही वह खेत में कदम रखा कि करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बधार में काम कर रहे किसान पहले तो काम छोड़ भाग खड़े हुए लेकिन थोड़ी देर बाद हिम्मत कर बिजली कंपनी को इसकी सूचना दी तथा लाइन कटवा शव को बाहर निकलवाया। ग्रामीणों द्वारा ही इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस तथा उसके परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवाया। मृतक की पत्नी मनोरमा देवी समेत बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। इसकी सूचना जब डुमरांव के विधायक अजीत कुशवाहा को मिली तो वे परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया।