– खाट लगा कर चलता धा मयखाना
बक्सर खबर । शराब बंदी को लेकर कानून और पुलिस दोनों सख्त है। फिर भी बेचने वालों का मनोबल कम नही हो रहा। कहीं-कहीं तो धंधेबाज खुलेआम दुकान सजाकर कारोबार करते हैं। ना उन्हें कानून का भय और ना ही सजा का। मामला धनसोई थाना क्षेत्र के पर्वतचक गांव का है । पुलिस को गुप्त सूचना मिली गांव में दो लोग खुलेआम शराब बेच रहे हैं।
सूचना पाकर थाना अध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय ने रेड की। मौके पर पहुंचे तो वह भी देख कर दंग रह गए। कारोबारी बकायदा खाट लगाकर दुकान सजा रखी थी। हालाकि की इनको भी पुलिस की आने की भनक लग गया । और माल छोड़ फरार हो गए । पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन आंख में धूल झोंक भागने में सफल रहे। मौके से 31 बोतल बरामद हुआ। कारोबारी भोला यादव और अनिरुद्ध यादव खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस खोजबीन में जुट गई है।