शेरू की सलाह पर बड़ी लूट को अंजाम देने पहुंचे बाहर के दो अपराधी गिरफ्तार

0
1721

-कृतपुरा गांव में पनाह लिए बैठे थे शातिर, शरण देने वाला भी दबोचा गया  
बक्सर खबर। बेउर जेल में बंद सजायाफ्ता अपराधी शेरू सिंह की सलाह पर हाजीपुर से दो अपराधी बक्सर पहुंचे थे। वे किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। लेकिन, समय रहते जिले की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पीसी के दौरान यह जानकारी एसपी नीरज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया पकड़े गए दोनों शातिर मजे हुए अपराधी हैं। इनमें अरशद आलम पुत्र इजहार आलम, मोहल्ला बाग दुल्हन, थाना नगर हाजीपुर का रहने वाला है।

उसके खिलाफ वैशाली व समस्तीपुर जिले में लूट, डकैती के 12 मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा अपराधी रंजीत कुमार पुत्र श्यामनारायण ठाकुर, ग्राम पचरुखी, थाना लालगंज, वैशाली के खिलाफ छह मामले पूर्व से दर्ज हैं। इन लोगों ने कृतपुरा के दीपक राय के यहां पनाह ली थी। पुलिस को इनके पास से एक देसी पिस्तौल व कट्टा तथा 10 जिंदा कारतूस मिले हैं। शरण देने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने बताया कि शेरू सिंह के बताए ठिकाने पर हम लोग रुके थे। दो और लोगों का इंतजार था। जिनकी बताई योजना पर हमें काम करना था। बकौल एसपी पकड़े गए दोनों अपराधियों के खिलाफ बैंक, राहजनी व बड़े व्यवसायियों को लूटने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। हाजीपुर की पुलिस भी उन्हें लंबे समय से तलाश रही है। फिलहाल इन्हें जेल भेजा जा रहा है। वहां की पुलिस न्यायालय के आदेश पर इन्हें रिमांड पर पूछताछ के लिए ले जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here