-शराब के अलावा एक नजर इधर देने की जरूरत है हुजुर
बक्सर खबर। तस्वीर देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। गुरुवार की रात नौ बजे के लगभग यह दो युवक बड़ी मस्जिद के सामने दुकान के बाहर बैठकर झूम रहे थे। कम उम्र का एक युवक तो पूरी तरह बेसुध था। लोगों ने समझा यह शराब के नशे में है। लेकिन, जब पास जाकर देखा तो पता चला वे किसी दूसरे नशे की गिरफ्त में है। अर्थात बक्सर में भी ड्रग्स का कारोबार चरम पर है। शराब बंदी के बाद युवाओं का रुझान इस तरफ बढ़ा है।
पहले भी नगर थाने की टीम कई मर्तबा हेरोइन जैसे मादक पदार्थ के साथ कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन, जो स्थिति है, उसे देखकर यही लगता है कि अगर इधर ध्यान नहीं दिया गया तो न जाने कितने गरीब परिवार उजड़ जाएंगे। क्योंकि जिनके उपर परिवार के भरणपोषण की जिम्मेवारी है। वही नशे की हालत में सड़क पर ऐसी हालत में मिलेंगे तो इस शहर का क्या होगा। अपनी जरूरत पूरी करने के लिए यह नशेड़ी कल छोटे-मोटे अपराध भी करेंगे। समाज सुधारकों को भी इस तरफ ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी।