– काउंसलिंग में किशोर ने बताया, बाल गृह के लोगों ने उकसाया
बक्सर खबर। बच्चों के कल्याण के लिए कार्य करने वाली संस्थाएं भी अंदरूनी राजनीति का शिकार हैं। ताजा मामला बाल गृह केंद्र बक्सर का है। वहां के एक कर्मी के सीखाने पर किशोर ने बाल कल्याण समिति के सदस्य पर झूठा आरोप लगा दिया। वह भी डीएम के सामने। हालांकि जब जांच टीम ने उस किशोर की काउंसलिंग की तो उसने सारी बातें उगल दी। वह वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें किशोर कह रहा है कि उसने बालगृह में गलती की थी। बालक तब समिति के सदस्य नवीन सर आए थे। वह समझा कर चले गये। बालक कह रहा है कि उसके पिता टीबी रोग से पीड़ित है।
यहाँ पर दवाई नहीं मिलती है। पानीपत में इलाज चल रहा है। वहीं ले जाना चाहता है। बालगृह के अधिकारी अमित सर ने कहा की कल डीम साहब आ रहे है। उनके सामने नवीन सर के बारे में झूठा आरोप लगा देना। डीम सर तुम्हारी बात मान लेंगे। तुमको जल्दी यहाँ से जाने देंगे। नहीं तो तुमको यहाँ ज्यादा दिन रहना पड़ जाएगा। जल्द बाहर आने के लालच में अगले दिन जब डीएम आए तो मैंने उनसे बाल कल्याण समिति के सदस्य के बारे में झूठ बोल दिया। हालांकि यह पूरा मामला विभागीय था। लेकिन, कुछ लोगों ने इसे सोची समझी योजना के तहत मीडिया तक पहुंच गया और डीएम से पत्रकारों ने इस बारे में सवाल भी किया। तब उन्होंने कहा था, इस मामले की जांच चल रही है। वहीं जानकार सूत्रों का कहना है कि समिति के सदस्यों पर दबाव बनाने के लिए कुछ लोगों ने यह खेल किया है। अब यह देखना है कि नया वीडियो सामने आने के बाद इस तरह का षड्यंत्र करने वालों पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।