-शास़्त्रीय मान्यता के अनुसार मिट्टी की बनी प्रतिमा तीन दिन से अधिक रखना निषेध
बक्सर खबर। दुर्गा पूजा का त्योहार आज पांच अक्टूबर को संपन्न हो रहा है। इसके साथ ही छह अक्टूबर को प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। इसको लेकर प्रशासन के स्तर से भी उचित प्रबंध किया गया है। साथ ही एक निर्देश भी जारी हुआ है। जिसमें राष्ट्रीय हरित अधिकरण ( प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण के बना एनजीटी) के निर्देशों का उल्लेख किया गया है। जिसमें कहा गया है कि प्रतिमाओं का विसर्जन चिह्नित स्थल पर ही किया जाए।
जैसे बक्सर नगर में केन्द्रीय जेल के पास स्थित जेल घाट के पास बने कृत्रिम तालाब में, बाइपास रोड में वैष्णवी होटल के पीछे बने महिपाल पोखरा में एवं नया बाजार के पास चिह्नित तालाब में। विसर्जन के दौरान गंगा में न जाने की सलाह पहले से ही प्रशासन देता रहा है। क्योंकि गंगा को स्वक्ष रखने का अभियान सभी धर्मानुरागियों को मिलकर उठाना होगा। इस पूरी व्यवस्था पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज सिंह द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों समेत सभी प्रखंड क्षेत्र के बीडीओ व थानाध्यक्षों को भी विसर्जन कार्य को संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है।