-त्योहार के मौके पर घर लौट रहे लोग बरतें सावधानी
बक्सर खबर। जिला पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने बुधवार को स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को आगाह किया गया कि आप सजग हो यात्रा करें। पर्व त्योहार के दिनों में बहुतेरे लोग गैर प्रदेशों से अपने घर वापस लौटते हैं। ऐसे में नशाखुरानी और अन्य माध्यमों से चोर-उच्चके यात्रियों को सफर में लुटने का प्रयास करते हैं। इनसे सावधान रहें, अनजान लोगों का दिया कुछ खाने का प्रयास न करें।
उन्हें अपने बारे में बहुत कुछ न बताएं। आप वह हर जरूरी सावधानी बरतें जो आपकी सुरक्षित यात्रा के लिए जरूरी है। इसके अलावा नगर थाने की टीम ने लोगों को सचेत किया। त्योहार के मौसम में घर आते वक्त दूसरे प्रदेशों से शराब लेकर न लौंटे। अन्यथा बिहार में पुर्ण शराबबंदी है। ऐसे में आपकी यात्रा अमंगलकारी हो सकती है। इस अभियान में नगर कोतवाल दिनेश मलाकार व आरपीएफ के इंस्पेक्टर दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।