-चौसा में पिछले कई दिनों से धरना दे रहे हैं थर्मल प्रोजेक्ट को भूमि देने किसान
बक्सर खबर। चौसा में भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों ने शनिवार को सदर विधायक का पुतला जलाया। उनका कहना है, बक्सर का कोई जनप्रतिनिधि उनकी मांगों का समर्थन नहीं कर रहा। न ही उनको मांगों को समर्थन देने के लिए सहयोग कर रहा है। ज्ञात हो कि चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। अब उसके लिए रेल कॉरिडोर व पानी की पाइप लाइन बिछानी है। जिसके लिए भूमि का अधिग्रहण हो रहा है। इसमें जिन किसानों और भू धारियों की जमीन आ रही है। वे अपने लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
उनका कहना है, सरकार व संबंधित निर्माण कंपनी पुराने दर पर मुआवजा दे रहे हैं। जो वर्ष 2016 में तय हुआ था। लेकिन, हमें मौजूदा वक्त के अनुसार व महंगाई के अनुरूप मुआवजे का भुगतान हो। लेकिन, उनकी मांग प्रशासन नहीं सुन रहा। पिछले एक पखवाड़े से कई मर्तबा भू की मांपी के लिए पहुंचने वाले अधिकारियों का स्थानीय किसानों ने पुरजोर विरोध भी किया। लेकिन, अभी तक समस्या का निदान नहीं हो सका है। जिसके कारण चौसा-कोचस मुख्य मार्ग के किनारे उस स्थान पर किसान धरना दे रहे हैं। जहां से यह रेल कॉरिडोर गुजरना है।