-30 को दिया जाएगा पहला अर्घ्य
बक्सर खबर। चार दिनों का कठिन छठ महापर्व 28 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रहा है। इस पूजा में भगवान सूर्य और छठी माता की उपासना की जाती है जिसमें महिला और पुरुष 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास रखते हैं। कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को पहले दिन नहाए खाए दूसरे दिन खरना तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य और चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। अर्थात आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। लोग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित नरोत्तम द्विवेदी के अनुसार पहला अर्घ्य 30 की संध्या व दूसरा 31 अक्टूबर की प्रात: दिया जाएगा।
वहीं इस को लेकर एक तरफ जहां गंगा घाटों तालाबों, अहरो के नजदीक छठ घाट बनाने को लेकर लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। दूसरी तरफ बाजार भी पूरी तरह से सज गए हैं। पूजा सामग्री की बिक्री को लेकर दुकानदारों ने बाजारों में फल, फूल, नारियल सहित तमाम पूजा सामग्रियों को बाजारों में उतारा है। जिसकी खरीदारी लोग करते देखे गए। इधर छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की गई हैं। कुल मिलाकर आस्था का महापर्व छठ को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। लोगों को सलाह दी गई है। गंगा में पानी ज्यादा है। इस लिए अंदर जाने का जोखिम न उठाएं। वैसे मदद के लिए एनडीआरएफ की टुकड़ी भी बुला ली गई है।