कांग्रेस ने मनाई इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती

0
104

-पार्टी कार्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती व पूर्व गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती सोमवार को कांग्रेस के सदस्यों ने मनाई। शहर के पार्टी कार्यालय के अलावा सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। गांधी एवं पटेल को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि दोनों महान विभूतियों ने भारत की एकता और अखंडता के लिए कार्य किया। गांधी एक विश्व प्रसिद्ध नेता थीं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ प्रमोद कुमार ओझा ने इंदिरा गांधी को विश्व की महान नेता बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत में सफलता प्राप्त की। बल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष बताते हुए देश की एकता और एक करने की क्षमता को सराहना की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ मनोज कुमार पांडे ने गांधी और सरदार पटेल को नमन करते हुए बताया कि इन दोनों महान विभूतियों के योगदान से आज भारत एक दिखाई दे रहा है। इस दौरान इंटक के नेता उमाकांत पांडे, महेंद्र कुमार, मदन पांडे, शकुंतला देवी, विनोद कुमार पांडे, मदन, सोनू, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, महिमा शंकर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोग

वहीं पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने की। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, पूर्व प्रदेश सचिव अनिल त्रिवेदी, कामेश्वर पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधि सत्येन्द्र ओझा, भोला ओझा, संजय पांडेय, श्रीमन राय, रमाकांत चौबे, विरेन्द्र राम, अमरनाथ ओझा, सुधीर चौबे, शिवाकांत मिश्रा, गुप्तेश्वर चौबे, जमाल अली, राजर्षी राय, पप्पू दुबे, रामप्रसन्न द्विवेदी, सुरेश जायसवाल, राजाराम पांडेय, छोटू पांडेय, संजय सिंह व प्रिंस आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धन जी पांडेय ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here