बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के लाभार्थियों को कराना होगा भौतिक सत्यापन

0
170

– एक से पांच नवम्बर तक तिथि हुई जारी, विकास मित्र करेंगे सत्यापन
बक्सर खबर। बक्सर जिला में बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के अंतर्गत 591 लाभार्थी लाभ ले रहे हैं। इसके लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा नए आदेश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार इन सभी लाभार्थियों को भौतिक रूप से जीवित होने का प्रमाण देना होगा। जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा इस संबंध में आदेश निर्गत किया गया है एवं संबंधित क्षेत्रों के विकास मित्र भौतिक सत्यापन हेतु क्षेत्रों में 1 से लेकर 5 नवंबर तक कार्य करेंगे।

बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण के सभी लाभार्थियों से जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर के द्वारा लगातार अनुरोध किया जा रहा है कि विकास मित्रों का सहयोग करेंगे एवं आधार आधार कार्ड वोटर आईडी बैंक पासबुक फोटो के साथ भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे। वैसे सभी लाभार्थी जो भौतिक सत्यापन नहीं कराते हैं। उनका अनुदान नवंबर माह से बाधित हो जाएगा। अतः 1 से 5 नवंबर तक की दी हुई अवधि में लाभार्थी अवश्य उपलब्ध रहेंगे एवं अपने विकास मित्र से अवश्य संपर्क करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here