– तैयारी शुरू : मैदान व पिच निर्माण कार्य तेज
बक्सर खबर। शहीद आईपीएस रविकांत के स्मृति में डुमरांव में प्रत्येक साल आयोजित होने वाले अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी शुरू हो गई है। दिसंबर के पहले सप्ताह में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा इसके पहले राज हाई स्कूल के खेल मैदान में उगे घास को मशीन से कटवाया जा रहा है। इसके बाद मैदान को समतल बनाने के साथ ही पिच निर्माण भी किया जाएगा। आयोजन समिति के संजय शर्मा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जल्दी ही इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के तिथियों की घोषणा की जाएगी।
इसके अलावे उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी, दिल्ली जैसे राज्यों की कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी टीमों का चयन किया जा रहा है। क्लब से जुड़े लोगों के मध्य दायित्वों का बंटवारा भी कर दिया गया है। ताकी प्रतियोगिता को सुगमता से संपन्न कराया जा सके। गौरतलब है कि शीहद आईपीएस रविकांत सिंह के स्मृति में हर साल यह प्रतियोगिता कराई जाती है तथा डुमरांव में आयोजित होने वाली यह सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता भी है। जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को पूरे साल रहता है। प्रतियोगिता की तैयारी शुरू होने से लोगों में खुशी व्याप्त है। पिछले दो वर्ष कोविड के कारण इसे टालना पड़ा था।