– मादक पदार्थों की बिक्री के परेशान लोगों ने सौंपी शिकायत
बक्सर खबर। ब्रह्मपुर में मादक पदार्थ ( हेरोइन ) की तस्करी रोकने के लिए स्थानीय लोग मुखर हो गए है। सैकड़ों की संख्या में लोग सोमवार को थाने पहुंच गए। पुलिस वालों के पेसानी पर बल पड़ गया। क्योंकि लोग नाराज थे और आक्रोशित भी। उनका कहना था, यहां की पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। स्थानीय बाजार ही नहीं आस-पास के गांवों में भी खुलेआम हेरोइन की बिक रही है और उसका सेवन भी हो रहा है। नशीले पदार्थों के सेवन से किशोर व युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इसकी वजह से नशेड़ी लगातार छोटी-मोटी चोरियां कर रहे हैं। ब्रह्मपुर से लगायत रघुनाथपुर इलाके में कई जगहों पर हेरोइन की बिक्री करने वाले सक्रिय है। जबकि पुलिस सबकुछ जानते हुए भी मौन साधे रहती है।
लोगों ने आरोप लगाया कि पहले भी कई बार इस क्षेत्र से हेरोइन तथा मादक पदार्थों के तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जो इस क्षेत्र में फल फूल रहे इस धंधे को प्रमाणित करती है। बावजूद पुलिस ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करने के बजाए मौन साधे हुए है। लोगों ने पुलिस को आवेदन देकर भी मादक पदार्थों के तस्करी पर लगाम लगाने की मांग करते हुए कहा कि यदि पुलिस जल्दी इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि डुमरांव अनुमंडल के ब्रह्मपुर के साथ ही कोरानसराय व डुमरांव थाना क्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कुख्यात रहा है। लेकिन पहली बार इसके खिलाफ लोगों के सार्वजनिक रूप से मुखर होने के बाद पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ गई है।