-बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का छात्रों ने उठाया लुफ्त
बक्सर खबर। बीपीएस हायर सेकेण्डरी स्कूल नावानगर में सोमवार को बाल दिवस के मौके पर बाल मेले का आयोजन किया गया। स्कूली छात्र इसके लिए पूर्व से तैयार हो आकर आए थे। उनके लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए थे। इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन ने ड्रेगन ट्रेन से लेकर मिकी माउस और तरह-तरह के खेल उपस्कर मनाए गए थे। इसके अलावा छोला भटूरा से लेकर दक्षिण भारतीय व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी।
इस दौरान छात्रों ने नृत्य, गीत आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा भी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। विद्यालय के निदेशक ई दीपक कुमार एवं प्रधानाचार्य डा कौशलेश उपाध्याय ने सभी आगत अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। इस दौरान नावानगर प्रमुख अंकित यदुवंशी, संतोष दुबे, मुन्ना यादव, मुन्ना सिंह, अमित गौतम, संजोग राम, जेपी गुप्ता, सोनू कुमार, अर्जुन, भास्कर चतुर्वेदी, शिवबली सिंह आदि उपस्थित रहे।