– पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही श्रद्धांजलि देने पहुंचा गांव
बक्सर खबर। फर्ज की राह पर जिले का एक और लाल कुर्बान हो गया है। सीमा पर तैनात अक्षयबर यादव का शव बुधवार को जैसे ही गांव पहुंचा। लोगों की आंखे भर आईं। वे औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटकी बसौली गांव के निवासी थे। बीएसएफ कार्यरत हेड कांस्टेबल अक्षयबर यादव की उम्र 45 वर्ष थी। मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे ड्यूटि के दौरान ही हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई है। उसकी पोस्टिंग काश्मीर के पंथा चौक पर थी। वह बीएसएफ 33 वी बटालियन में पोस्टेड थे। दो दिन से तबीयत खराब चल रही थी।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मृतक अपने पिता सुखराम यादव के इकलौते पुत्र थे। हालांकि अक्षयबर के दो पुत्र व एक पुत्री के पिता थे। इसकी सूचना गांव पहुंचते ही पत्नी रीना देवी, पिता समेत पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल था। उनके पिता भी बीएसएफ से रिटायर हुए है। उनके करीबी रिश्तेदार पिंटू यादव ने बताया कि बुधवार को शव पैतृक गांव छोटकी बसौली लाया गया। जहां परिजनों को अंतिम दर्शन कराने के बाद बक्सर स्थित मुक्तिधाम चरित्रवन में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उसके बटालियन से आए जवानों द्वारा सलामी दी गई। जबकि पूरा गांव इस अनहोनी से मर्माहत है।