– सामाजिक कार्य में योगदान करने वाले युवाओं ने दिया साथ
बक्सर खबर। सामाजिक कार्यकर्ता ओम यादव के पिता वासुदेव सिंह की बुधवार को तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। पिता की याद में पुत्र व उसके दोस्तों ने मिलकर अच्छी योजना बनाई। शहर में घूम-घूम कर जरूरतमंद लोगों के मध्य कंबल वितरण की। उनका कारवां सबसे पहले स्टेशन पहुंचा। हालांकि वहां की भीड़ देख एक बार सबके कदम ठहर गए। क्योंकि स्टेशन को कोना-कोना पंचकोशी मेला के श्रद्धालुओं से पटा था। लेकिन, युवाओं का जत्था अगल-अलग बंट गया।
सबने मिलकर जरूरतमंद लोगों की पहचान करनी शुरू की और उन्हें एक-एक कंबल बांटना शुरू किया। कुछ ही घंटे में पूरा स्टेशन मानों कंबल की चादर में ढक गया। इसके अलावा शहर के किला मैदान, रामरेखा घाट जैसे स्थानों पर भी कंबल का वितरण किया गया। यह जानकारी हमारे तकनीकी सहायक राजेश कुमार ने दी। जो आरपी कंप्यूटर सेंटर चलाते हैं। अभियान के दौरान सौरभ चौबे, गोविंद जायसवाल, अनुराग श्रीवास्तव, रामाशंकर कुशवाहा, शेखर कुमार, अरमान अंसारी, मुकेश समेत अनेक युवा शामिल रहे।