-अधिकारियों के समझाने पर टला मामला, बीस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी
बक्सर खबर। सोमवार को सोनवर्षा ओपी की पुलिस बालू लदी ट्रैक्टर को जब्त कर ले जा रही थी। लेकिन, उनके इस रवैये के खिलाफ स्थानीय लोग उग्र हो गए। उनका आरोप था कि कुछ युवक सच्चाई सामने लाने के लिए वीडियो बना रहे थे। पुलिस वालों ने उनका फोन छिनना चाहा। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। लोगों ने एनएच 30 को जाम कर दिया। जगह-जगह टायर जला बहुत से लोग सड़क पर आ गए।
मामला तुल पकड़ने लगा तो डुमरांव के सर्किल इंस्पेक्टर विमल दास व नावानगर सीओ अजीत कुमार वहां पहुंचे। लोगों से बात की और उन्हें समझाकर जाम हटाया। जबकि भारी विरोध के बावजूद पुलिस ने बालू से लदे ट्रैक्टरों को थाने ले आई। पूछने पर ज्ञात हुआ कि इस घटना के विरोध में 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। हालांकि इस घटना के बाद लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है। यहां बालू तस्करी में बहुत से लोग शामिल हैं। पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।