एनएच किनारे बनेंगे ग्रीन हॉट, सीमा पर लगेंगे सूचना पट्ट

0
458

-नगर विकास की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार को नगर विकास की बैठक हुई। कार्यालय कक्ष में आहूत बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया। बक्सर तथा डुमरांव में चलने वाले रैन बसेरा का निरीक्षण करें। जो आवश्यक जरूरतें हो उन्हें पूरा करें। बातचीत के क्रम में डीएम ने कई आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र की सीमा पर सूचना बोर्ड व एनएच 84 के किनारे सरकारी भूमि पर ग्रीन हॉट बजार बनाने का निर्देश दिया।

क्योंकि सड़क किनारे कई जगह सरकारी भूमि है। उसका उपयोग इस कार्य के लिए किया जा सकता है। बैठक में उप विकास आयुक्त महेन्द्र पाल, अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रभारी विकास शाखा पदाधिकारी बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here