‌‌‌थर्मल पावर प्लांट में काम करने वाले मजदूर की मौत, मुआवजे के लिए रोका काम

0
512

-कंपनी अधिकारियों के आश्वासन के बाद शुरू हुआ काम, हार्ट अटैक से मौत की संभावना
बक्सर खबर। थर्मल पावर प्लांट चौसा में काम करने वाले मजदूर की सोमवार की रात मौत हो गई। मंगलवार की सुबह वहां काम करने वाले मजदूरों ने काम रोक दिया और मुख्य गेट को बंद कर मुआवजे की मांग करने लगे। मृतक कलाचंद महतो ( उम्र लगभग 36 वर्ष) पुरुलिया, बंगाल के रहने वाले थे। हालांकि विरोध कर रहे लोगों का कहना था उनकी मौत दुर्घटना में हुई है। लेकिन, पूछताछ में यह बात सामने आई की वे भोजन करने के बाद आराम कर रहे थे। अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह सच्चाई सामने आने के बाद मजदूरों का विरोध नरम पड़ा। लेकिन, वे मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे। मौके पर पहुंचे एसजेवीएन व एलएंडटी के अधिकारियों ने कहा। नियम के अनुरूप जो भी मुआवजा होगा। वह दिया जाएगा। तत्काल मदद के तौर पर 50 हजार रुपये मुहैया कराए गए। साथ काम करने वालों ने बताया कि वह पहाड़पुर कंपनी में काम करता था। रात नौ बजे जब सभी लोग काम से छूटे तो वह अपने क्वाटर में आया। मध्य रात्रि में अचानक ऐसा हो गया।

-परिजनों के समक्ष समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करते कंपनी के लोग

मजदूर हंगामे पर उतारू न हों। इसको ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस भी तैनात की गई थी। चौसा थर्मल पावर मुफस्सिल थाना की सीमा में आता है। वहां के थानाध्यक्ष अमित कुमार भी मौके पर मौजूद थे। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा यहां किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ। वे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। कंपनी के लोगों का आश्वासन पाकर उन्होंने गेट भी खोल दिया। पुलिस ने मजदूर का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here