-जिला नियोजन कार्यालय में 26 तक कर सकते हैं आवेदन
बक्सर खबर। जिला नियोजनालय बक्सर ने सूचना दी है। टाटा समूह की कंपनी टीसीएस के सीएसआर अभियान अंतर्गत युवा रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम, नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर बक्सर में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि 22 दिनों की है। जिसमें छात्रों को प्रतिदिन 4 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो निशुल्क है। युवाओं को English skill, Computer skill, Analytical skill, General skill, mathematical skill से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षित युवाओं का मूल्यांकन कर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा और टीसीएस द्वारा रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।
क्या है इसमें प्रवेश पाने की योग्यता
बक्सर खबर। इस प्रशिक्षण के लिए निम्न योग्यता की आवश्यकता है:- 20 वर्ष से कम उम्र के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं एवं सभी वर्गों की महिलाओं जिन्होंने 2020, 2021 अथवा 2022 में स्नातक पास किया हो या स्नातक के अंतिम वर्ष में हो। स्नातक की परीक्षा नियमित रूप से पास किए हो। ऐसे युवा को उपयुक्त योग्यता को पूरा करते हो जिला नियोजन कार्यालय बक्सर में अपना आवेदन 26 नवंबर 2022 तक शाम 5:00 बजे तक दे सकते हैं। यह कार्यालय आईटीआई परिसर चरित्रवन में स्थित है।
नमस्कार :सर
सर , 26 नवंबर के बाद आवेदन नहीं हो सकता है