ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले अधिकारियों पर भी लगेगा जुर्माना

0
309

– डीएम तक पहुंची शिकायत, सख्ती बढ़ाने का निर्देश
बक्सर खबर। शहर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था पिछले माह से ही प्रभावी हो गई है। लेकिन, अधिकारियों द्वारा ही इसका पालन नहीं हो रहा है। इस तरह की शिकायत डीएम तक पहुंची है। जिसको देखते हुए डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है। नियमों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर भी जुर्माना लगेगा। चाहे ऐसा करने वाले जो भी पदाधिकारी हों। इस बाबत सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने से प्रशासनिक महकमे की छवि आम जन में धूमिल हो रही है।

इसलिए यह आदेश जारी किया गया है। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि अधिकारी हों या कर्मचारी अगर वे बाइक पर हों तो उन्हें हेलमेट लगाना भी अनिवार्य है। वैसे आपको बतादें पिछले माह ही शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए यह निर्देश जारी हुआ था कि अब पीपी रोड के रास्ते शहर में वाहन प्रवेश करेंगे। उन्हें मेन रोड के रास्ते वापस माडल थाना चौक तक वापस आने की अनुमति होगी। हालांकि बाइक को इससे थोड़ी राहत दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here