बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने की बैठक

0
257

-सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर मुआवजा भुगतान का निर्देश
बक्सर खबर। शहर की आबोहवा खराब हो रही है। ताजा जानकारी के अनुसार शहर की वायु क्वालिटी इंडेक्स 400 हो गया है। इसे कैसे कम किया जाए। इसको लेकर चर्चा हुई और अन्य उपायो पर चर्चा हुई। इसके अलावा कार्य संस्कृति समीक्षा बैठक के दौरान परिवहन विभाग की योजनाओं की समीक्षा एवं सड़क दुर्घटना में मृत्यु से संबंधित मुआवजा की समीक्षा समाहरणालय भी हुई। डीएम ने परिवहन विभाग को आवश्यक  निर्देश दिए। लेकिन, वायु प्रदूषण पर चर्चा हुई।

उसे हम सभी को जानना चाहिए। इसमें कमी लाये जाने हेतु नगर परिषद बक्सर, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग एवं संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्था करने यथा-पानी का छिड़काव एवं निर्माण कार्य स्थलों पर धुल से बचाव हेतु ग्रीन कपड़े से ढकने आदि का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लोगों को धुआ नहीं करने तथा धुल वाले स्थलों पर पानी छिड़काव करने हेतु प्रेरित करें।

साथ ही दुकानदारों को कोयला का उपयोग न करने का सलाह दें। जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि वाहनों का अभियान चलाकर प्रदूषण की जांच कराएं। ताकि वायु क्वालिटी में सुधार लाया जा सके। फोरलेन में हो रहे कार्यों के संबंध में पानी का छिड़काव करने तथा पथ के बीच में होने वाले वृक्षारोपण के अतिरिक्त पथ के दोनों किनारे वृक्षारोपण का कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here