– किसान आंदोलन तेज करने के फिराक में
बक्सर खबर। चौसा में धरना दे रहे किसानों का आंदोलन और तेज होगा। क्योंकि प्रशासन ने उनके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे नाराज किसानों ने चौसा-कोचस स्टेट हाईवे को जाम कर दिया है। यह विरोध बुधवार की दोपहर शुरू हुआ और देर रात जारी है। सूचना के अनुसार सड़क जाम कर रहे किसान रात के वक्त हाईवे को बंद कर लिट्टी-चोखा बनाकर खा रहे हैं। अगले दिन चौसा गोला को जाम करने की तैयारी में हैं। पूछने पर ज्ञात हुआ कि दोपहर के वक्त भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन की टीम सीमांकन कराने पहुंची थी।
उसी वक्त किसान विरोध कर रहे थे। प्रशासनिक काम में बाधा डालने के नाम पर उनमें से अशोक तिवारी, शैलेश राय, अंशु चौबे, मुन्ना तिवारी व एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। प्रशासनिक सूत्रों ने पूछने पर कहा कि इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय है। वहीं किसानों का कहना है, हम हर स्थिति के लिए तैयार है। इस कदम से वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। सूत्रों ने यह भी कहा कि सड़क जाम करने वालों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।