-पैतृक आवास पर हुई छापेमारी में मिला करोड़ों का कैश, कागजात भी बरामद
बक्सर खबर। बक्सर के रहने वाले भवन निर्माण विभाग के अभियंता संजीत कुमार को निगरानी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। वे शुक्रवार को राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित अपने आवास पर ठेकेदार अवधेश गोप से बतौर रिश्वत दो लाख रुपये लेते दबोच गए। निगरानी की टीम ने गुपचुप तरीके से उनके पैतृक आवास बक्सर पहुंची। यहां भी उनके कमरे को खोला गया। जहां दो बगैर बरामद हुए। जिनमें दो हजार और पांच सौ रुपये के नोट ठूंस-ठूंस कर रखे गए थे। हालांकि रकम कितनी थी। इसकी जानकारी निगरानी से स्पष्ट रूप से नहीं दी है।
लेकिन, जो तस्वीर सामने आई है। उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रकम दो करोड़ के आस-पास है। पूछने पर विभागीय सूत्रों ने बताया कि वे पटना सेंट्रल डिवीजन में बतौर अभियंता कार्यरत थे। दानापुर के रहने वाले ठेकेदार अवधेश गोप ने तीन जगह कार्य किया था। जिसमें 16 लाख रुपये का भुगतान शेष था। उसी के एवज में रिश्वत ले रहे थे। जिसकी शिकायत गोप ने निगरानी विभाग से कर दी। सूचना के अनुसार निगरानी विभाग को कई कीमती प्लाट के कागजात भी मिले हैं। जिसकी जांच चल रही है।