‌‌‌नौ दिसंबर को श्रम विभाग लगा रहा रोजगार मेला

0
723

-तीन दर्जन से अधिक कंपनियां युवाओं को देगी रोजगार
बक्सर खबर। श्रम संसाधन विभाग नौ दिसंबर को आईटीआई परिसर चरित्रवन में रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। इसमें तीन दर्जन कंपनियां पहुंच रही हैं। जो शिक्षित युवाओं को रोजगार भी देंगी और भविष्य के लिए बेहतर जानकारी भी मूहैया कराएंगी। इसकी सूचना जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा जारी की गई है। शुक्रवार को आयोजित होने वाले रोजगार मेले का समय प्रात: दस बजे से अपराह्न चार बजे तक का है। प्रतिभागी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र व रंगीन फोटो तथा पहचानपत्र के साथ यहां पहुंच सकते हैं।

विभाग द्वार कंपनियों के जो नाम उपलब्ध कराए गए हैं उनमें jai kishan agro, bharti Axa life insurance, Accurate one employment services pvt. Ltd (AOESPL), V5 global service pvt. Ltd, sriram enterprises ayanat chunilal mega Mart pvt. Ltd, smriti college of technology & management, sis security and intelligence service (India) Ltd, walkaroo international pvt. Ltd, complete resource pvt. Ltd, skillzdesk l&t construction skill training centre, rajray securex pvt. Ltd, rajray securex pvt. Ltd, quess crop limited silicon learning private limited, swadeshi amar Pharma, nava Bharath fertilizer Ltd., Shiva Shakti agritech limited, utkarsh small finance Bank, welspun India limited, SEDAC india pvt. Ltd., Yashbiz marketing private Ltd., NHSE, team lease services limited, EFOS इत्यादि शामिल हैं।

इनके द्वारा दो हजार युवकों को रोजगार दिया जाएगा। मेले में RSETI, जिला उद्योग केंद्र, डीआरसीसी, श्रम विभाग अप्रेंटिसशिप इत्यादि से संबंधित स्टॉल लगाकर युवाओं की काउंसलिंग भी की जाएगी। यहां एक और बात ध्यान देने लायक है। नियोजन मेले में आने वाले अभ्यर्थियों का निबंधन (www.ncs.gov.in) पोर्टल पर किया जाएगा। जो भी इच्छुक व्यक्ति मेले में भाग लेना चाहते हैं। सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here