-अधिवक्ता संघ की मांग पर न्यायालय ने दिया वन विभाग को निर्देश
बक्सर खबर। अधिवक्ताओं से पंगा लेना बंदरों को महंगा पड़ गया। हमारे लिखने का तात्पर्य है, अधिवक्ता संघ की शिकायत पर बंदरों की धरपकड़ की जा रही है। बीते दिन मंगलवार को व्यवहार न्यायालय में वन विभाग की टीम ने बंदरों को दबोचा। जो आए दिन लोगों को परेशान कर रहे थे। हालांकि इनका आतंक पूरे शहर में है। लेकिन, न्यायालय परिसर में इनकी वजह से काम करना मुश्किल सा हो गया है। आए दिन यहां मुवक्किल से लेकर वकील तक को वे निशाना बना रहे थे।
इतना ही नहीं परिसर में खड़े वाहनों के सीट कवर तक को वे नहीं छोड़ते। इस समस्या से परेशान अधिवक्ता संघ के महासचिव ने जिला व सत्र न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपा। उस आवेदन पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय ने वन विभाग को निर्देश दिया था। जिसका अनुपालन करने के लिए वन विभाग ने जाल बिछाकर उनकी धर-पकड़ की। इस पहले से अधिवक्ताओं में खुशी है। अधिवक्ता संघ के महासचिव बिंदेश्वरी पांडेय ने बताया कि हम न्यायालय और वन विभाग दोनों को धन्यवाद देते हैं। जिन्होंने यह कदम उठाया। वैसे यह पहल जिला प्रशासन भी करे तो लोग उसकी प्रशंसा ही करेंगे। क्योंकि शहर के लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं।