-आरटीपीएस व लोक शिकायत से जुड़े मामलों की हुई समीक्षा
बक्सर खबर। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर बी राजेंद्र बुधवार को बक्सर पहुंचे। उन्होंने आरटीपीएस व लोक शिकायत से जुड़े मामलों का अवलोकन कर यह जानने का प्रयास किया। जिले में सरकारी कामकाज कैसा चल रहा है। वे इटाढ़ी पहुंचे और आरटीपीएस काउंटर की स्थिति का अवलोकन किया। समाहरणालय में लोक शिकायत से जुड़े मामलों को देखा और सुनवाई के लिए आए लोगों से मिल यह जानने का प्रयास किया कि वे सरकारी कामकाज से संतुष्ट हैं या नहीं।
हालांकि इस दौरान उनके सामने कोई शिकायत नहीं पहुंची। जिला प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर पहले से तैयारी कर रखी थी। सबसे पहले उन्हें जिला अतिथि गृह ले जाया गया। जहां जिलाधिकारी अमन समीर, एसपी नीरज कुमार सिंह, डीडीसी महेन्द्र पाल आदि लोग मौजूद थे। सबने उनका स्वागत किया। अतिथिगृह में उनके हाथों पौधा भी लगवाया गया। समीक्षा के दौरान सभी मातहत अधिकारियों को इस बात के लिए निर्देशित किया कि सरकार के स्तर से चलाई जा रही योजनाओं पर लगातार नजर रखें। जिससे उनका गुणात्मक सुधार बना रहे और उसका लाभ लोगों को मिल सके। इस दौरान दोनों अनुमंडलों के एसडीएम व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।