– मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
बक्सर खबर। नगर परिषद का चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवार सजग और तैयार हो जाएं। क्योंकि अब 18 दिसंबर को बक्सर, चौसा और ब्रह्मपुर तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में मतदान होना लगभग तय है। सर्वोच्च न्यायालय में यह मामला चल रहा है। और हाईकोर्ट में भी इसकी सुनवाई पहले से जारी है। अब इस चुनाव को लेकर रोचक मोड़ आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 20 जनवरी को तिथि निर्धारित की है। वहीं दूसरी तरफ बीते दिन 8 दिसंबर को सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने भी 25 दिसंबर की तारीख दे दी है।इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव का पहला चरण 18 दिसंबर को है। सरकार ने घोषणा कर दी है। न्यायालय ने रोक लगाई नहीं, ऐसे में चुनाव तो होना तय है। दूसरी तरफ जिन लोगों ने नामांकन किया है वे चुनाव प्रचार में अभी तक नहीं लगे हैं।
कुछ उम्मीदवार लगे भी होंगे तो अब जनता ही इसकी तरफ से उदासीन हो गई है। मतदाताओं को यह पता ही नहीं कौन सा चुनाव चिन्ह किसका है। कुल मिलाकर उधेड़बुन की उठापटक के बीच 18 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होगा यही ताजा स्थिति है अब जिन उम्मीदवारों को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है उन्हें हर तिकड़म अपनाना होगा अन्यथा आज से 18 दिसंबर की उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है। तिथियों ने जितनी बेचैनी उम्मीदवारों में पैदा कर दी है वही स्थिति जिला प्रशासन की भी है। प्रशासनिक स्तर से भी बहुत से काम अभी निपटाए जानें हैं। विभागीय तैयारी के बाबत पूछने पर सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा, प्रशासन अपने स्तर से 18 दिसंबर को मतदान संपन्न कराने की पूरी तैयारी में जुटा हुआ है।