-पुलिस ने दिखाई समझदारी, कहां चल रही है जांच
बक्सर खबर। पुलिस को सूचना मिली की बड़का गांव में एक जगह हथियार रखे हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके की तरफ औद्योगिक थाने की पुलिस लपकी। खबर सही थी, बताई गई जगह से दो देसी तमंचे व चार कारतूस बरामद हुए। जिसे भूसे वाले घर में रखा गया था। यह मामला आज मंगलवार दोपहर का है। जब इस बारे में औद्योगिक के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से मीडिया ने पूछा तो उनका कहना था। ऐसा प्रतीत हो रहा था, किसी ने जानबूझकर वहां हथियार छिपा रखा था। ताकि इस मामले में घर वालों को फंसाया जा सके।
वह घर किसका था ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उमेश मिश्रा जो जन वितरण प्रणाली के विक्रेता हैं। उन्हीं के यहां से यह बरामदगी हुई है। लेकिन, मामला संदिग्ध होने के कारण फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी पूरे मामले की जांच चल रही है। पुलिस की माने तो बरामद कारतूस भी जिंदा नहीं थे। किसी ने वहां खोखे रख छोड़े थे। जबकि ग्रामीण सूत्रों ने कुछ और ही सूचना दी थी। उनके अनुसार वहां एक दर्जन कारतूस थे। वैसे सच क्या है, यह तो पुलिस ही बता सकती है। लेकिन, अभी इसकी जांच चल रही है।