सावधान : गांव में घूम रहे हैं ठग, ले गया ढाई लाख के गहने

0
2886

– भिक्षाटन के नाम पर दरवाजे – दरवाजे दे रहे दस्तक, भोले भाले लोगों को बना रहे शिकार
बक्सर खबर। तस्वीर में दिख रहे युवक को पहचान लीजिए। यह कोई मामूली व्यक्ति नहीं है। यह तेजतर्रार ठग है। इसने एक दिन पहले ही राजपुर थाना क्षेत्र के भरखरा गांव में ढाई लाख मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार यह दरवाजे दरवाजे घूम कर भिक्षाटन कर रहा था। एक घर में जब यह दाखिल हुआ तो भोली भाली महिलाओं को यह कह कर अपने जाल में फंसाने लगा आपके घर में कलह है। मैं यहां के लोगों को ठीक कर दूंगा।

लेकिन घर में मौजूद महिला ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया। जब उसने ऐसा होता देखा तो वह चौकन्ना हो गया और वहां से निकल गया। लेकिन उसी गांव में घूमते घूमते वह ऐसे घर में पहुंचा। जहां दो ही लोग थे। वहां भी पहुंच कर उसने वही चाल चली। आपके घर में अशांति है प्रेत बाधा है मैं उसको दूर कर दूंगा। भोले-भाले लोग उसके जाल में फंस गए। बातचीत आगे बढी तो उसने 10 मिनट में पूजा करने की बात कही। भिक्षा देने के नाम पर घर की नई बहू को बुलाया। और पूजा के लिए उसने अपने सारे आभूषण उतार कर एक जगह रखने को कहा।

उसे एक पोटली में बाधा और कहा इसे घर में ले जाकर सुरक्षित जगह पर रख दो। पूजा के दौरान उसने घरवालों को दो फूल दिए। कहा इसे एक गांव के पश्चिम और एक पूरब फेंके।  जिससे प्रेत बाधा दूर हो जाएगी। घरवाले उसके झांसे में आ गए। उसने कहा मैं अपना झोला यही छोड़ देता हूं, एक फूल आप पश्चिम दिशा में फेंक दे दूसरा मैं पूरब दिशा में फेंक कर आ रहा हूं। ध्यान रहे इस बात की चर्चा अगले 2 घंटे तक नहीं करनी है और बोलना भी नहीं है। घरवाले झांसे में पड़ गए। वह पूरब दिशा में गया तो लौट कर नहीं आया।

दो घंटे तक घरवाले बैठे रहे। जब नहीं लौटा तो शक हुआ। उन लोगों ने पोटली  को खोलकर देखा तो सारा माजरा समझ में आया गया। वह कोई झाड़-फूंक करने वाला नहीं था। वह तो चूना लगा निकल गया। कुछ ही देर में या बात पूरे गांव में फैल गई। संजोग से बात वहां भी पहुंची। जिस घर में महिला ने उसका वीडियो बनाया था। लोगों ने जब वीडियो देखा तो उसका चेहरा सामने आ गया। इस व्यक्ति को आप भी पहचान लें। और इस तरह गांव में या मोहल्ले में घूम कर अपने जाल में फंसाने वाले लोगों से सजग रहें। किसी भी अनजान को घर में प्रवेश करा देना और उसकी बातों पर विश्वास करना आज के जमाने में बेवकूफ बनना है। यह खबर उन सभी पाठकों के लिए है, जो इस तरह के झांसे में आ जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here