-राज्य निर्वाचन ने पूर्व मे ही जारी किया था आदेश
बक्सर खबर। नगर परिषद चुनाव में प्रत्येक वार्ड में हर बूथ पर तीन रंग के वोटिंग कम्पार्टमेंट बनेंगे। इनका रंग अलग-अलग होगा। जिससे मतदाताओं को यह जानने में सुविधा होगी कि कौन से टेबल पर किस पद के प्रत्याशी का बैलेट युनिट रखा है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जो निर्देश पूर्व में जारी हुआ था। उसके अनुसार सफेद रंग के घेरे में वार्ड सदस्य, नीले रंग के घेरे में उप मुख्य पार्षद व पीले रंग के घेरे में मुख्य पार्षद बैलेट युनिट रखा होगा।
जहां लोग मतदान करेंगे। वैसे सभी कम्पार्टमेंट के उपर काले रंग में पद का नाम भी लिखा होगा। इससे किसी को असुविधा नहीं होगी। अगर हम इनके क्रम की बात करें तो एक नंबर पर वार्ड सदस्य, मध्य में उप मुख्य पार्षद व तीसरे नंबर पर मुख्य पार्षद के लिए बैलेट युनिट होगा। फिलहाल बक्सर नगर परिषद, चौसा व ब्रह्मपुर नगर पंचायत के लिए 18 दिसंबर को मतदान होना है।