– तीन नगर निकाय के लिए बनाए गए मतगणना के नौ हॉल
बक्सर खबर । बक्सर जिले में तीन नगर निकाय क्षेत्रों के लिए 18 दिसंबर को मतदान संपन्न हुआ। इसकी मतगणना 20 दिसंबर को तय है। इसके लिए राज्य निर्वाचन ने जो निर्देश जारी किए हैं। उसके अनुसार प्रत्येक नगर निकाय के लिए तीन हॉल बनेंगे। जिसमें 3 पदों की मतगणना अलग-अलग होगी। एक में वार्ड सदस्य, दूसरे में उप मुख्य पार्षद, तीसरे में मुख्य पार्षद।
अर्थात अपने जिले में निर्देश के अनुरूप 9 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। नगर परिषद के लिए प्रति हॉल 14 टेबुल तथा नगर पंचायत के लिए प्रति हॉल 5 टेबल लगाए गए हैं। एक नगर निकाय के लिए तीनों पदों के लिए टेबुल की संख्या लगातार रहेगा , जैसे बक्सर नगर परिषद के लिए मुख्य पार्षद के लिए टेबुल 1 से 14 , उप मुख्य पार्षद के लिए 15 से 28 ,तथा वार्ड पार्षद के लिए 29 से 42। इसी के अनुरूप निर्वाचन अभिकर्ताओं को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा।