कोलकाता ने जीता शहीद रविकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल

0
329

– डेढ लाख नकद पुरस्कार समेत ट्राफी पर किया कब्जा, देखने के लिए हजारों की संख्या में जुटे लोग
बक्सर खबर। शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल गुरुवार को कोलकाता और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। आज के फाइनल मैच का उद्घाटन डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह, डुमरांव एसडीओ पंकज कुमार और जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने दोनो ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कोलकाता ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट पर 168 रन बनाए।

जिसमें अंकित फागना, मो अजहरुद्दीन, विकास नागर ने क्रमशः 44, 39, 37 रन बनाए। मुजफ्फरपुर की तरफ से मयंक और सूरज ने दो दो विकेट चटकाए। 169 रनों का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 24 वें ओवर में ही 129 रनों के स्कोर पर सिमट गई। मुजफ्फरपुर की तरफ से अस्फान खान ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से आकाश तोमर ने तीन, तो मानिक और दिलीप ने दो दो विकेट चटकाए। इस तरह से एक लाख एकावन हजार की इनामी ट्रॉफी को कोलकाता ने 39 रनों से जीतते हुए अपने नाम कर लिया।

ग्रुप में खिलाडी

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आकाश तोमर, मैन ऑफ द सीरीज रोहन राठी, बेस्ट बैट्समैन अंकित फागना, बेस्ट बॉलर मयंक कुमार को दिया गया। स्कोरर के रूप में चेतन, सतीश जायसवाल और अभिषेक रहे। अंपायर के रूप में वेद प्रकाश और राजीव कमल मिश्रा रहे। जबकि कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here