हेरिटेज स्कूल में लगाई गई दिलीप कुमार पाठक की प्रतिमा

0
265

– पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में शामिल हुए शहर के लोग
बक्सर खबर। हेरिटेज स्कूल, अर्जुनपुर, बक्सर (+2 स्तरीय) एवं श्री ईश्वरमुनि एजुकेशनल सोसायटी एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी के मुख्य न्यासी स्वर्गीय दिलीप कुमार पाठक की पुण्यतिथि, हेरिटेज स्कूल, अर्जुनपुर के प्रांगण में आदर पूर्वक आयोजित किया गया। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं अन्य सभी सहयोगियों के इच्छा स्वरूप पुण्य अवसर पर विद्यालय प्रांगण में दिलीप कुमार पाठक की प्रतिमा की स्थापना एवं अनावरण श्री ईश्वरमुनि एजुकेशनल सोसायटी एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम कुमार पाठक एवं चंद्रकांता देवी तथा स्वर्गीय दिलीप कुमार पाठक जी की पत्नी सविता पाठक के द्वारा भावनात्मक माहौल में किया गया।

तदुपरांत आगत अतिथियों के द्वारा पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ प्रदीप पाठक ने उपस्थित जनसमूह के समक्ष स्वर्गीय दिलीप कुमार पाठक जी के जीवनमृत की एक झांकी मौखिक रूप से पेश करते हुए उपस्थित जनसमूह को यह विश्वास दिलाया कि स्वर्गीय दिलीप कुमार पाठक जी के सपनों का हेरिटेज विद्यालय बनाने में वह आप सर्वस्व न्योछावर कर देंगे तथा भविष्य में हेरिटेज विद्यालय के शिक्षण स्तर को श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम बनाने को कृत संकल्पित हैं। कार्यक्रम के क्रम में स्वर्गीय पाठक से जुड़े उनके मित्रों, अनुजों एवं समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने अपने संस्मरण साझा करते हुए स्वर्गीय पाठक को एक अजातशत्रु एवं स्वप्नदृष्टा बताते हुए उनके प्रति  आदरांजली पेश किया।

कार्यक्रम में शामिल शहर के प्रबुद्धजन

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं उप प्राचार्य पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय का वरिष्ठ शिक्षक एवं उप-प्राचार्य पुष्पेंदु कुमार मिश्र ने किया तथा गणमान्य लोगों में डाo श्यामजी मिश्रा, कवि श्रीभगवान पांडे “निराश”, प्रदीप ओझा, अनिल कुमार त्रिवेदी, शिवानंद सिंह, नियमतुल्ला फरीदी, विकास ओझा, अजय पाठक, अजय मिश्रा, डॉक्टर आलोक कुमार सिंह, निलेश चंद्रा, सरोज सिंह, निर्मल कुमार सिंह, अरविंद ओझा, दीपक कुमार पांडे , मोहन उपाध्याय, डाo लाल जी सिंह एवं समस्त अर्जुनपुर और अहिरौली ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here