-लंबे समय से चल रहा है गोरख धंधा, पुलिस ने की कार्रवाई
बक्सर खबर। गंगा से अवैध बालू निकालने का धंधा अपने जिले में बदस्तूर जारी है। मंगलवार को मुफस्सिल थाना के लक्ष्मीपुर गांव के सामने स्थित गंगा घाट से इस कार्य में संलग्न आठ ट्रैक्टर जब्त किए गए। इनमें चार पर बालू लदा था, जबकि अन्य चार वहां भरने के लिए खड़े पाए गए। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने इन सभी वाहनों को जब्त कर लिया। पूछने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इन सभी वाहनों को पुलिस की देखरेख में रखा गया है। बगैर अनुमति से सफेद बालू निकालने के आरोप में वाहनों के स्वामी व चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
क्या इस कार्रवाई खनन विभाग की भूमिका थी ? पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि वहां से इसकी सूचना नहीं मिली थी। लेकिन, मंगलवार को स्थानीय लोगों ने को इसके बारे में जानकारी दी। सूचना पर पुलिस टीम ने वहां रेड की तो मौके से यह वाहन जब्त किए गए। इस कारोबार में कौन-कौन से लोग संलिप्त हैं। इसका पता लगाया जा रहा है। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को डीएम और एसपी ने संयुक्त बैठक कर अधिकारियों को इसका निर्देश दिया था। भूमि, शराब व अवैध खनन आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। उसके अगले ही दिन पुलिस की कार्रवाई में खनन के इस अवैध कारोबार पर कार्रवाई हो गई। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चा आम है।