-चौसा भू-अधिग्रहण से लेकर सिंचाई तक का मामला उठाया सदन में
बक्सर खबर। सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उपाख्य मुन्ना तिवारी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपने कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। जिला अतिथि गृह में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चौसा में रेल एवं जल कॉरिडोर में भू अधिग्रहण में किसानों को वर्तमान दर पर मुआवजा देने की मांग मैंने विधानसभा में रखी। साथ ही जिले में सिंचाई व्यवस्था को करने के लिए चौसा रामपुर रजवाहा व महदह रजवाहा और रामपुर लिफ्ट सिंचाई योजना को जल्द पूर्ण करने की मांग उठाई। इसके अलावा उन्होंने शहर की सड़कों को लेकर अपने द्वारा विभाग तथा शासन को भेजे गए पत्रों का हवाला देते हुए बताया कि नगर के बड़ी मस्जिद से लेकर सेंट्रल जेल, ज्योति चौक से गोलंबर सहित तड़का नाला के चौड़ीकरण व जेल रोड के चौड़ीकरण की मांग को भी मैंने सरकार व संबंधित मंत्रालय के सामने रखा है।
बक्सर जिले के 35 सरकारी नलकूपों पर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर उन्हें पुनः शुरू कराने की मांग भी सम्बंधित विभाग से की है। ज्योति चौक से होकर कोइरपुरवा से लेकर खलासी मोहल्ला होते हुए जमुना चौक तक कि सड़क का निर्माण, चौसा यादव मोड़ से दलित बस्ती नारायणपुर के साथ पड़री सोनवर्षा से नारायणपुर और रामोबरियाँ व बोक्सा सहित डेढ़ दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण को लेकर भी सदन में उठाया है। साथ ही चौसा गोला ग्रामीण क्षेत्र में 10 एमवीए ट्रांसफार्मर हेतु भी विद्युत विभाग से मांग रखी जो जल्द ही दुरुस्त हो जाएगा। इसक आश्वासन भी मिला है। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड को सतत चालू रखने की बात भी कही है। साथ ही उन्होंने कोविड से बचाव के लिए लोगों से जागरूक रहने की अपील की। पीसी के दौरान उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश नेता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, वरिष्ठ नेता कामेश्वर पांडेय, डॉ मनोज पांडेय, धनजी पांडेय, रवि लाल, राजू पांडेय, गुप्तेश्वर चौबे, डब्लू पाठक, रविकांत उपाध्याय सहित दर्जनों नेता मौजूद रहें।