शहर के विकास हेतु मास्टर प्लान बना रहा है नगर विकास विभाग

0
412

-शहर के अलावा 252 गांवों का भी होगा विकास, डीएम ने की बैठक
बक्सर खबर। नगर विकास विभाग शहर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों का समुचित विकास करने की योजना बना रहा है। जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। शुक्रवार को इसे मूर्त रुप देने के लिए गठित आयोजना क्षेत्र प्राधिकार कमेटी की बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें बताया गया कि नगर विकास विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की जा चुकी है। विभाग द्वारा इसके लिए संबंधित एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है। चयनित एजेंसी द्वारा योजना क्षेत्र प्राधिकार के समक्ष अपना  प्रस्तुतीकरण दिया गया।

जिसमें बताया गया कि बक्सर शहर के आस पास के क्षेत्रों को मिलाकर लगभग 394 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को विकसित किए जाने हेतु मास्टर प्लान तैयार किया जाना है। जिसमें बक्सर नगर परिषद या शहरी क्षेत्र के लगभग 24 वर्ग किलोमीटर एवं ग्रामीण क्षेत्र 370 वर्ग किलोमीटर होगा। इसमें बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के अतिरिक्त 252 राजस्व ग्राम का विकास का मास्टर प्लान तैयार किया जाना है। जिसमें चौसा एवं इटाढ़ी अंचल के भी राजस्व ग्राम सम्मिलित है।

जिलाधिकारी जो कि बक्सर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के अध्यक्ष भी हैं, ने बैठक में संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को कई दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें मास्टर प्लान में आयोजना क्षेत्र के रिंग रोड की व्यवस्था, पर्यटन, विशेषकर सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन आधारित प्लान तथा गंगा की भौगोलिक स्थिति को भी ध्यान में रखते हुए प्लान में महत्वपूर्ण बिंदु शामिल करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, पथ प्रमंडल, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, ग्रामीण पथ विभाग के कार्यपालक अभियंता शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here