-शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में हर सहयोग का दिया भरोसा
बक्सर खबर। सदर के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने शनिवार को रेडक्रॉस भवन में बक्सर नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी प्रतिनिधियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं आपको भरोसा देता हूँ कि नगर के विकास में आपके विकासात्मक कार्यों में हर कदम पर सहयोग करूंगा। आप सबकी शहर के विकास की अहम भूमिका होती है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हम सब मिलकर काम करेंगे।
इस मौके पर नगर परिषद की मुख्य पार्षद कमरुन निशा ने कहा कि बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास करूंगी और समय-समय पर सदर विधायक से सहयोग लेती रहूंगी। अभिनंदन समारोह में मुख्य पार्षद कमरुन निशा सहित अधिकांश वार्ड पार्षद व उनके प्रतिनिधियों के अलावे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में डॉ मनोज पांडेय, महिला जिलाध्यक्ष साधना पांडेय, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, शहर के व्यवसायी दौलत गुप्ता, सत्यदेव प्रसाद, कृपाशंकर दूबे, राजू पांडेय, नेमतुल्लाह फरीदी, कमलेश पाल, राहुल यादव, राजेश यादव, झब्बू राय, दीपक सिंह, मृत्युंजय राय, गोपाल शर्मा, राहुल शर्मा सहित सिविल सोसायटी के लोग मौजूद रहें।





























































































