-पूछताछ में पता चला चॉकलेट फैक्ट्री में काम करता था युवक
बक्सर खबर। गैर प्रदेश में महीनों काम कर घर लौट रहे युवक की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार की शाम बक्सर जिले के टुड़ीगंज स्टेशन के पास हुई। सुरेन्द्र गोंड नाम का यह युवक सिकंदराबाद ट्रेन से सफर कर रहा था। जब ट्रेन गुजरी तो लोगों ने उसे घायल अवस्था में डाउन लाइन पर पड़े देखा। स्थानीय लोग उसे उठाकर अस्पताल ले गए। जहां से उसे डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।
लेकिन, वहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। उसकी जेब से आधार कार्ड व साधारण श्रेणी का टिकट मिला। जिससे यह पता चला कि वह आरा जिले के महकमपुर गांव निवासी रोहित कुमार गोड़ का पुत्र था। आधार कार्ड पर एक नंबर भी था। उससे बात करने पर उसे परिवार वालों को सूचना दी गई। उन लोगों ने बताया कि वे आरा स्टेशन पर उसका इंतजार कर रहे थे। वह सिकंदराबाद की चॉकलेट फैक्ट्री में काम करता था। इस वर्ष मई माह में उसकी शादी होनी थी। जिसके लिए वह गांव आ रहा था। लेकिन, रास्ते में उसके साथ अनहोनी हो गई।