‌‌‌ शहर में पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, वाहनों की हो रही जांच

0
481

-जिले की सीमा पर भी वाहनों की हो रही सघन जांच
बक्सर खबर। शहर के चौक-चौराहों से गुजरने वाले वाहनों की आजकल सघन तलाशी ली जा रही है। हालांकि यह संकेत मात्र है। क्योंकि अभी कागजात चेक नहीं हो रहे। सिर्फ वाहनों की तलाशी ली जा रही है। किसी के अंदर शराब अथवा कोई आपत्ति जनक सामान तो नहीं। बुधवार को तलाशी के दौरान शहर के माडल थाना चौक से लेकर ज्योति चौक और गंगा सेतु तक यह विशेष अभियान चला।

हालांकि गंगा सेतु पर तो प्रतिदिन जांच का क्रम चलता है। लेकिन, इन दिनों को विशेष सख्ती देखने को मिल रही है। ऐसे में बाइक चालक हेलमेट व डीएल आदि साथ रखें। अन्यथा इस कार्रवाई की जद में आए तो जुर्माना भी अदा करना होगा। क्योंकि पुलिस सरकार के लिए राजस्व संग्रह का कार्य भी कर रही है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। इसलिए जरूरी है कि चालक सजग होकर चलें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here