थर्मल पावर के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन कार्य को किसानों ने रोका

0
548

-भारी संख्या में पहुंची पुलिस विरोध के कारण हुई वापस
बक्सर खबर। चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्लांट के लिए पानी आपूर्ति गंगा से की जानी है। शनिवार को चौसा हाई स्कूल के समीप पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोदे जा रहे थे। लेकिन, इसकी सूचना मिलते ही दर्जनों गांव के किसान सैकड़ों की संख्या में वहां जमा हो गए। विरोध इतना प्रबल हो गया कि संबंधित एजेंसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस पहुंची। लेकिन, भू स्वामियों और किसानों के विरोध के कारण सबको वापस लौटना पड़ा। सूचना के अनुसार किसान बगैर जमीन का मुआवजा भुगतान किए काम नहीं करने देने की पूर्व से चेतावनी दे चुके हैं।

इसके लिए पिछले दो माह से धरना भी चल रहा है। यहां सबसे बड़ी अड़चन यह सामने आ रही है कि मुआवजा वर्ष 2013 की दर से दिया जा रहा है। जबकि किसानों का कहना है हमें 2022 की दर से भुगतान हो। इसी को लेकर दोनों पक्षों के मध्य सहमति नहीं बन रही। जिसका विरोध कर रहे किसानों ने संबंधित निर्माण एजेंसी को काम नहीं करने दिया। इतना ही नहीं किसानों ने यह भी कहा कि थर्मल पावर प्लांट तक रेल लाइन बिछाई जानी है। हम उसका भी विरोध करेंगे। हालांकि मौजूद अधिकारियों ने कहा आप सभी का भुगतान हो। हम भी इसके लिए प्रयासरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here