बिहार को स्वच्छ व सुंदर बनाना महागठबंधन सरकार का है लक्ष्य – श्रवण कुमार

0
172

– ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री ने लाखनडिहरा में निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया निरीक्षण
बक्सर खबर। महागठबंधन की सरकार बिहार को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कोशिश कर रही है। पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए ही जलाशयों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उक्त बातें बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को लाखनडिहरा में कही। वे यहां निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण करने आए थे। ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री ने कहा कि राज्य में सुशासन के साथ ही स्वच्छता पर जोर दिया जा रहा है। ताकी लोगों को प्रदूषण का खतरा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। हाल ही में जलाशयों के सफाई तथा सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया गया है। इससे भूमिगत जल का स्तर भी बना रहेगा तथा लोगों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अबतक तालाबों, पोखर, आहर आदि में बैठने वाले गाद की सफाई के लिए 10 करोड़ 72 लाख रूपए खर्च किए गए है। जिससे हजारों जलाशयों को गाद मुक्त कर स्वच्छ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी इस अभियान में शामिल होना चाहिए तभी हमारा बिहार स्वच्छ और सुंदर बिहार बनेगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना को धरातल पर उतार पर्यावरण को संरक्षित किया जा रहा है। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के 2600 पंचायतों में इस पिट का निर्माण कराया जा रहा है ताकी हमारे गांवों में भी कचरा प्रबंधन हो तथा गांव स्वच्छ व सुंदर बने। इस दौरान वहां डुमरांव के विधायक अजीत कुशवाहा व डीडीसी महेन्द्र पाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here